अपने कुलदेवता या कुलदेवी की पूजा-भोग अवज्ञा कभी ना करें!
भूल हो रही है तो सुधारे और यदि रूठें हैं तो मना लें!
कैसे जाने की रूठें हैं- बड़े बच्चे की बूढी- विद्या में दोष, पारिवारिक गृह क्लेश या उन्नति मार्ग का अवरुद्ध होना, बनते काम बिगड़ना, गृहस्थ जीवन में लड़ाई झगड़े या और कोई भी परेशानी! हो तो जानने की कोशिश करें और समझे, निवारण में देर ना करें या पूजा-भोग-दर्शन के वचन भरें और किसी योग्य गुरु की सलाह/ परामर्श लेकर करें तो और अच्छा, उचित विधि विधान करें और अपने घर- की पूजा विधि भी साझा करें उसी योग्य गुरु से !
ईश्वर आपकी मनो कामना पूर्ण करें, कुल देवता घर की घर के सदस्यों की रक्षा का भार उठाते हैं उनका मान-सम्मान करें! वो सदा आपकी रक्षा करें!
जय कुलदेवता जी की जय हो !
0 Comments